देहरादूनः उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 713 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात ये है कि आज कुल मिलाकर 2155 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इसके अलावा चिंता की बात यह है कि उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 5 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस 8235 के करीब पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले है।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में 13, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी में 19, उधमसिंह नगर में 43 और उत्तरकाशी में कोरोना 14 नए मामले सामने आए हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 23 हजार 448 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।