मूसेवाला हत्याकांड: उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में 6 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

देहरादून: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एसटीएफ टीम ने देहरादून की नया गांव चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें सवार बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हो सकते हैं। वहीं मामले में पंजाब सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) की हत्या के जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।

आपको बता दें कि पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून के शिमला बाईपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

रविवार को पंजाब के मनसा जिले में जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। फिलहाल पंजाब एसटीएफ टीम पूछताछ कर रही है। वहीं लोकल इंटेलिजेंस आईबी भी मौके में पहुंचकर छानबीन में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *