देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में भी गिरावट आ गयी है। लेकिन प्रदेश में मौतों का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज बीते दिन से कम मामले आए हैं। स्वास्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में 286 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 6 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 580 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 510 मामले सामने आये है। देहरादून में 124, हरिद्वार में 30, पौड़ी में 11, उतरकाशी में 05, टिहरी में 13, बागेश्वर में 02, नैनीताल में 15, अल्मोड़ा में 03, पिथौरागढ़ में 20, उधमसिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 02, चंपावत में 17, चमोली में 41 मरीज सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 6212 पहुंच गया है।