नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई (CBSE) की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीयन कराने वाले लगभग 33 लाख छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उन छात्रों को काफी फायदा होने की उम्मीद है, जिनके लिए टर्म-1 परीक्षाएं मुश्किल थी।
ऐसा इसलिए भी था क्योंकि पहली बार सीबीएसई द्वारा परीक्षा नए तरीके से ली गई है। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं को दो भागों टर्म-1 और टर्म- 2 में आयोजित कराने का फैसला लिया है।
सीबीएसई ने बताया है कि टर्म – 1 परीक्षाओं में किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं किया जाएगा। छात्रों को बोर्ड की ओर से केवल अंक पत्र जारी किए जाएंगे। टर्म – 1 और टर्म – 2 की परीक्षाओं और आतरिक मूल्यांकन के अंकों की समीक्षा के बाद ही जारी किए जाएंगे। हालांकि, इससे छात्रों के पास एक बेहतर मौका है कि अगर टर्म – 1 की परीक्षा में वें अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं हों तो टर्म – 2 के लिए अच्छे से तैयारी कर लें।