- अब रिलायंस स्टोर पर मिलेंगी देश की मशहूर पारंपरिक मिठाइयां
- दिवाली में छोटे हलवाइयों की हो रही बंपर सेल, रिलायंस रिटेल बना पार्टनर
- चॉकलेट की तरह बिकेगी मिठाई, सिंगल-सर्व पैक लायेगा रिलायंस रिटेल
नई दिल्ली: इस दिवाली जब आप शॉपिंग करने रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर जायेंगे तो आपको देश के 50 से अधिक नामी गिरामी हलवाईयों की मिठाइयां मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी चॉकलेट की तरह मिठाई और लड्डू के छोटे पैकेट बनाकर भी बेचेगी। रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर ये प्रसिद्ध और पारंपरिक हलवाई अब क्षेत्रीय बाजारों से निकल कर अपनी विशिष्ट मिठाईयों के जरिए देश भर के ग्राहकों का स्वाद बढ़ा रहे हैं। हलवाई अब पैक्ड मिठाई के साथ भी कई नए प्रयोग कर रहे हैं।
रिलायंस रिटेल के स्टोर्स पर अब मशहूर मिठाइयों में कलेवा का ‘तिल बेसन लड्डू’, प्रभुजी का ‘दरबेश लड्डू, और मेथीदाना लड्डू, घसीटाराम का ‘मुंबई हलवा’, दूध मिष्ठान भंडार का ‘मालपुआ’, लाल स्वीट्स का ‘मैसूर पाक’ और ‘धारवाड़ पेड़ा’ उपलब्ध होगा। रिलायंस रिटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खुदरा किराना) दामोदर मल्ल के अनुसार, हम चाहते हैं कि पारंपरिक मिठाइयां किसी खास इलाके तक सीमित होने के बजाए देशभर में पहुंचे।
रिलायंस स्टोर्स पर मिलने वालीं फेमस मिठाइयां एकदम फ्रेश होंगी। कंपनी इसके लिए पारंपरिक हलवाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है। एक अनुमान के अनुसार, भारतीय पारंपरिक डिब्बाबंद मिठाई बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपए का है और अगले कुछ सालों में यह 19% की रफ़्तार से बढ़ सकता है। अगले 5 सालों में इसके 13 हजार करोड़ रुपए के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। जबकि अंसगठित मिठाई बाजार करीब 50 हजार करोड़ रुपए का है। इसलिए रिलायंस इस बिज़नेस में पैर कमाकर मोटा मुनाफा कमाना चाहती है।
पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर्स में अलग-अलग इकाइयां बनाई हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) रिलायंस रिटेल अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नाम से नया फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया है।