श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में हफ्ते के भीतर तैनात होंगे 60 असिस्टेंट प्रोफेसर: डॉ. धन सिंह रावत

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को योग के गुर सिखाने के लिए योग शिक्षकों की तैनाती होगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलने की पूरी सुविधाएं एमबीबीएस पढ़ाई के साथ शुरु की जा रही है। ताकि एमबीबीएस छात्रों को कोई दिक्कतें ना हो और छात्र खुशनुमा मौहाल में पढ़ सके।

उन्होंने कहा कि हर माह छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। एक साल के भीतर छात्रों के लिए हॉस्टल भी तैयार हो जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एक हफ्ते के भीतर 60 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होगे।

उन्होंने कहा कि सभी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये है। सबसे अधिक डॉक्टर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को भेजे है वह भी स्थाई। कहा कि 15 दिन में 160 प्रोफेसर व रीडर के पदों को भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। जबकि 1500 नर्सिंग स्टॉफ की भी भरे जायेगे।

नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की शुरुआत श्रीनगर से होगी

उत्तराखंड प्रदेश को आगामी 2024 तक नशा मुक्त करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के तमाम शैक्षणिक संस्थानों से लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अगुवाई में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस ने नशा न करने की शपथ ली गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करने की पहल को छात्र-छात्राओं के साथ ही आम जनमानस के लिए बेहतर कदम बताते हुए कहा कि यह भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार का अच्छा निर्णय है। ताकि नशे के कारण पनप रही बीमारियों से आम जनता बच सके और खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके। इस मौके पर मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ. मोहित सैनी द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति अभ्यास पत्रिका का भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बेस अस्पताल के एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का आभार और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस छात्र यश जिंदल, दीपक कुमार और राहुल ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, मातबर सिंह रावत, जिपं अध्यक्ष शांति देवी, नरेन्द्र रावत कुट्टी भाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, अतर सिंह असवाल, गणेश भट्ट, वासुदेव कंडारी, लखपत सिंह भंडारी, डॉ. सुधीर जोशी, डॉ. विनीत पोस्ती, शैलेश मलासी, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. ललित पाठक, सहित तमाम संकाय सदस्य व एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल छात्र मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *