हल्द्वानी: खुशियों के मौके पर नजर लगाने वाले हादसे बहुत दुखद होते हैं। एक जवान अपनी और अपनी बहन की शादी के लिए घर आया हुआ था। लेकिन भगवान को खुशियां नहीं कुछ और ही मंजूर था। शादी पर घर आए आर्मी के जवान की सड़क हादसे मैं मौत हो गई। दरअसल उसका इलाज हल्द्वानी के बाद दिल्ली आर्मी अस्पताल में चल रहा था। जहां उसने दम तोड़ दिया।
छोई खुशालपुर निवासी भारतीय सेना के जवान 28 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह अपने घर अपनी बहन के विवाह समारोह के लिए छुट्टी आया हुआ था 11 अप्रैल को घर के किसी काम से वह रामनगर जा रहा था तभी आनंद की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे सर में गंभीर चोट आने के कारण वह बेहोश हो गया आनन फानन में आंनद को हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान का शव देर रात उसके घर पहुंच गया है। गौरतलब है कि चार भाई-बहन में वह तीसरे नंबर का था। जवान की मौत से बेटे के परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसके साथ ही उसके ससुराल वाले भी जवान की मौत का मातम मना रहे हैं।