UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सवालों के घेरे में आए उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को पुलिस ने आराकोट हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट कर लिया है। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर मोरी थाना पुलिस ने इंटरसेप्ट किया है।
पुलिस ने हाकम सिंह को उस वक्त पकड़ा जब वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के आराकोट होते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसकर फरार होने की फिराक में था। एसटीएफ उसे लेने देहरादून से उत्तरकाशी रवाना हो गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ने के बाद जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत पर तमाम तरह के आरोप लग रहे थे और इस बीच वह टूरिस्ट वीजा पर इंडिया छोड़ थाईलैंड भाग गया था। एसटीएफ के साथ ही ऐसा एसआईटी भी हाकम सिंह रावत से पूछताछ और बयान लेने के लिए सतर्क थी।
जानकारी के मुताबिक, हाकम सिंह का नाम साल 2020 में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा गड़बड़ी मामले में भी सामने आया था. बताया जा रहा हैं उस समय हाकम सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। यही कारण है कि 2021 पेपर लीक मामले में भी हाकम सिंह को मुख्य आरोपियों के रूप में सोशल मीडिया के जरिए खबरें सामने आ रही है।
इससे पूर्व एसटीएफ ने राजकीय इंटर कालेज मोरी उत्तरकाशी में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की मानें तो आरोपित शिक्षक भाजपा नेता हाकम सिंह का बेहद करीबी व विश्वासपात्र है और उसके लेनदेन के मामले वही देख रहा था।
हाकम से उगले कई राज-
हाकम सिंह ने पूछताछ मे उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी है एवं उत्तर प्रदेश के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर यह प्रश्न पत्र याद करवाया था। गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा के घर पर भी करीब 20 से 22 लड़कों को यह प्रश्न पत्र परीक्षा से एक रात पहले भी याद करवाया गया था।
हाकम सिंह रावत दि.4 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों को दो वाहनों में लेकर धामपुर गया था जिसमे गिरफ्तार अभियुक्त तनुज शर्मा भी था। हाकम सिंह रावत की गहन पूछताछ में कुछ अन्य के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। सभी ऐसे अभियार्थिओं को आगाह किया गया है जिन्होंने अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है वो स्वम से सामने आकर बयान दर्ज कराया अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।