उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्तूबर को एक बार फिर से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं अमित शाह 30 अक्तूबर को संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। साथ ही देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से शाह के इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से जुटेगी। मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में शाह के कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार शामिल थे।धर्मपुर विधानसभा में होगी जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा धर्मपुर विधानसभा में होगी। पहले जनसभा रायपुर विधानसभा में होने की चर्चा थी, लेकिन अब जनसभा बन्नू स्कूल मैदान में होगी।