रुड़की: ढंढेरा क्षेत्र के अशोक नगर में पिछले लंबे समय से रेलवे की जमीन पर लोगों ने कब्जा किया हुआ था, जिसको आज रेलवे की टीम कब्जा मुक्त करते हुए, वहां सीमेंट के पिलर लगा दिए।
इस दौरान रेलवे की अतिक्रमण हटाओ टीम के द्वारा भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर और स्कूल के गेट के बाहर भी सरकारी जमीन की सीमा के पिलर गाड़े गए। जिसका कुछ व्यक्तियों ने विरोध भी किया। लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए जमीन पर पिलर लगा दिया।
रेलवे के अधिकारियों ने सभी को चेतावनी दी कि यदि किसी ने पिलर को हटाने की कोशिश की तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेलवे की ओर से यहां पर कर्मचारियों को भी निगरानी पर लगा दिया गया है।