देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद जोत सिंह बिष्ट ने आज 6 मई को ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। जोत सिंह बिष्ट के साथ उनके बेटे भी आप में शामिल हुए हैं। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की राजनीति और कार्यों से प्रभावित होकर वे आप में शामिल हुए हैं। जोत सिंह बिष्ट के बेटे हिम्मत सिंह बिष्ट को भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप की सदस्यता दिलाई है।
हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीधे तौर पर उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए नजर आ रहे हैं हरीश रावत ने कहा कि जोत सिंह विष्ट एक मूर्धन्य, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस रूपी पार्टी की कृषार्णी मतलब बहुत काम करने वाली ब्वारी हैं। उन्होंने जो उद्वेग व्यक्त किया है, हम उसको समझेंगे और उनकी भावना के अनुरूप आवश्यक सुधार भी करेंगे। मैं उम्र में शायद उनसे बड़ा नहीं हूं, हम उम्र में अगल-बगल होंगे।
हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुझे आदर दिया है। उन्होंने जो त्यागपत्र देने जैसी बातें कही हैं उसको मैं पूरी तरीके से नामंजूर कर रहा हूं और जोत सिंह जी से आग्रह करना चाहता हूं कि, उन्होंने मुझको यह अधिकार दिया है कि मैं उनकी कही हुई बात को स्वीकार्य-अस्वीकार्य कर सकूं तो हम उसको पूरी तरीके से अस्वीकार्य कर रहे हैं और वो अपने त्यागपत्र संबंधी ट्वीट को वापस लें। हालांकि हरीश रावत भले ही उनके इस्तीफे को नामंजूर कर रहे हो लेकिन जोत सिंह बिष्ट ने आज अपने बेटे के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है