देहरादून: कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 334 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि आज दो लोगों की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में कोविड के 1359 एक्टिव केस हैं। देहरादून के अलावा नैनीताल में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून में आज 178, हरिद्वार में 17, पौड़ी में 14, उतरकाशी में 1, टिहरी में 16, पिथौरागढ़ में 03, रुद्रप्रयाग में 02, चमोली में 4, नैनीताल में 70, उधमसिंहनगर में 13, बागेश्वर में 03 और अल्मोड़ा में 13 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का हमेशा पालन करते रहें।