उत्तरकाशीः उत्तरकाशी जिले से कल्याणी के सिल्लाधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन के परखच्चे उड़ गए है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए जा रहा वाहन सिल्लाधार के पास बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात 2 बजे हुआ है। हादसे की जानकारी सुबह हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर ब्रह्मखाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव को खाई से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान जसवंत सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी गोल बनाल उत्तरकाशी के रूप में हुई है।