पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ के लोग अब सस्ती हेली सेवा का लाभ जल्द ही उठा पाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि अभी पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी पर पवन हंस कंपनी द्वारा हवाई सेवा प्रदान की जा रही है। लेकिन पवनहंस में आम आदमी के लिए सफर कर पाना काफी महंगा है। बताते चलें कि मार्च 2020 से नैनी सैनी हवाई पट्टी पर विमान सेवा बंद कर दी गई थी सीमांत जिले के लोगों को इस विमान सेवा को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया था इसके बाद भी विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई। लेकिन सरकार द्वारा नैनी सैनी हवाई पट्टी से दूसरी हेली सेवा देने की तैयारी की जा रही है।
खास बात तो यह है कि इस हेली सेवा का किराया पवन हंस की हेली सेवा से कम होगा जिससे लोगों पर अधिक भार नहीं पड़ेगा। पवनहंस हेलीकॉप्टर का किराया 8000 रूपए है जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता है। हालांकि नैनी सैनी से दूसरी सस्ती हेली सेवा का आधिकारिक पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। जल्द ही मुनस्यारी से हेली सेवा शुरू होने का कार्य चल रहा है।