कुंभ कोरोना फर्जी टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपी शरत पंत, मल्लिका पंत गिरफ्तार, कई दिनों से थे फरार

हरिद्वार: कुंभ 2021 में हुए फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले में मुख्य अभियुक्त माने जा रहे शरत पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत को SIT ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है।

SIT ने दिल्ली स्थित उनके आवास से पंत जोड़े को गिरफ्तार किया है। इसके लिए SIT ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ था और कल रात से SIT छापेमारी कर रही थी। कुंभ  2021 के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में हुए घोटाले और फर्जी जांच में हिसार, लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ 17 जून को शहर कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ था।

SIT भिवानी की डेलफिश लैब के संचालक आशीष वशिष्ठ को आइसीएमआर के पोर्टल पर कोविड जांच के फर्जी आंकड़े अपलोड करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अब मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत व मल्लिका पंत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना काल में संपन्न हुए कुंभ – 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी। हरिद्वार की सीमाओं पर और कुंभ क्षेत्र में जगह-जगह कोरोना टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इंतजाम किए गए थे।

कुंभ 2021 में कोरोना टेस्टिंग का ठेका लेने वाली मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज दिल्ली ने बड़े पैमाने पर फर्जी टेस्ट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। छह माह पूर्व इस मामले में हरिद्वार की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुम्भ कोरोना फर्जी जांच घोटाले की जांच कर रही SIT की टीम ने मैक्स कारपोरेट के पार्टनर शरत पंत और उसकी पत्नी मल्लिका पंत व नवतेज नलवा के खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट और उसके बाद कुर्की के लिए मुनादी की कार्रवाई की थी।

आखिरकार दिल्ली में पंत दंपति SIT के हत्थे चढ़ गए। उन्हें पकड़कर हरिद्वार लाया जा रहा है। दोपहर तक दोनों को हरिद्वार लाया जाएगा। जिसके बाद हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत घोटाले में उनकी भूमिका से पर्दा उठाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *