चमोली: चमोली जिले के सगर-रुद्रनाथ पैदल ट्रैक पर भारी बारिश के चलते फंसे पर्यटकों के लिये केदारनाथ वन प्रभाग के कर्मचारी भगवान साबित हुए। यहां रुद्रनाथ से लौट से 10 पर्यटकों का दल भारी बारिश के चलते पैदल मार्ग पर गदेरा उफनाने से कलचांथ में फंस गये थे। जानकारी मिलने पर वन आरक्षी चंद्रमोहन रावत, धीरज और संदीप ने यात्रियों के रेस्क्यू कर सकुशल सगर पहुंचाया। जहां से पर्यटकों को उनके गंतव्य के लिये भेज दिया गया है।
रुद्रनाथ की यात्रा कर लौट रहे कोलकत्ता के 10 पर्यटक कलचांथ गदेरे में पानी बढने के चलते जंगल में रुक गये। जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को गदेरे से रेस्क्यू कर सगर पहुंचाया। साथ ही मार्ग सगर की ओर आ रहे 10 पर्यटकों को मौलीखर्क और लवींठीखर्क सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारी पर्यटकों के सम्पर्क में हैं। मौसम साफ होने के बाद उन्हें सगर लाया जा रहा है।