देहरादून: शीतकाल के लिए चार धामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को गंगोत्री धाम के कपाट विधिविधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान धाम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। मन्दिर के कपाट ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर धाम के तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में बन्द कर दिए गए है। सैकड़ों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु इस पुण्य पर्व के साक्षी बने।माँ गंगा की उत्सव डोली को तीर्थ पुरोहितों के द्वारा कंधों पर उठाकर सेना की बेंड घुनो व जय कारों के साथ मां गंगा का जलसा मुखीमठ (मुखवा) के लिए रवाना हो गया है। रात्रि प्रवास मार्कण्डेय पूरी में स्थित भगवती मन्दिर में होगा कल सुबह प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात माता की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) के लिए प्रस्थान होगी।