CBI डीएसपी तेजप्रकाश को राष्ट्रपति पुलिस पदक, उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मियों को भी पदक सम्‍मान

देहरादून: Independence Day 2022 President Police Medal:  स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश देवरानी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह पदक किसी भी पुलिस अधिकारी को राष्ट्र के लिए उसकी सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

तेजप्रकाश देवरानी मूल रूप से ग्राम देवराणा, ब्लॉक यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं। वर्तमान में साकेत कॉलोनी, अजबपुर कलां देहरादून में रहते हैं। वर्तमान में वह सीबीआई, नई दिल्ली में डीएसपी (नीति) के पद पर तैनात हैं। सीबीआई में अपने काम के दौरान उन्होंने कई मामलों की सफलतापूर्वक जांच की है, जिसमें ग्रेटर नोएडा भूमि घोटाला मामले, देहरादून न्यायाधीश क्वार्टर घोटाला, गाजियाबाद पीएफ घोटाला, उत्तर प्रदेश का एनआरएचएम घोटाला और दिल्ली का आयकर रिफंड घोटाला शामिल हैं।

उत्तराखंड में इन पुलिस कार्मिकों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक-

भारत के राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर छह पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

  1. गिरिजा शंकर पांडे पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, जनपद नैनीताल सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक”
  2. कमल सिंह पवार पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड
  3. विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल
  4. विजेंद्र दत्त डोभाल,अपर पुलिस अधीक्षक,जनपद टिहरी गढ़वाल
  5. शुक्रलाल,दल नायक,31 वीं वाहिनी पीएसी ,रुद्रपुर
  6. पूरन चंद्र पंत,उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *