देहरादूून: उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने और शंखनाद करने आज शनिवार को पीएम मोदी देहरादून पहुंचे। पीएम मोदी ने परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को संबोधित किया। गढ़वाली भाषा से पीएम ने अपना संबोधन शुरु किया। पीएम मोदी ने कहा, “जो परियोजनाएं भाजपा सरकार में शुरू हुईं, वे यहां तस्वीर बदल रही हैं। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी। यहां निवेश आ रहा है। और यह केवल उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि पूरा भारत आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के इरादे से आगे बढ़ रहा है।”
पीएम ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
इसी के साथ पीएम मोदी ने आज देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उत्तराकं इसके बाद वह परेड मैदान में जनसभा को संबोधित भी किया। इसे ‘विजय संकल्प रैली’ नाम दिया गया है और इसे राज्य में चुनावी शंखनाद कहा जा रहा है।
देहरादून से दिल्ली का सफर होगा आसान
बता दें कि पीएम मोदी ने आठ हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले दिल्ली देहरादून इकनामिक कारिडोर का माडल देखा। जिससे दिल्ली से देहरादून का सफरआसान होगा। 6 से 7 घंटे का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा. वहीं पीएम मोदी का संबोधन खत्म होगया है और पीएम मोदी सभी का आभार जताते हुए वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2007 से 2014 के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 600 करोड़ रुपये के केवल 288 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया। जबकि हमारी सरकार ने अपने 7 वर्षों में उत्तराखंड में 12,000 करोड़ रुपये के 2,000 किलोमीटर से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। कोरोनकाल में उत्तराखंड में 50 से अधिक नए ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। आज प्रदेश मे नए मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, भावी पीढ़ी के भविष्य को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
- 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (34 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (22 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (68 करोड़)
- आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (9 करोड़)
- हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़)
- स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़)
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- 175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़)
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)
- हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)
- लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (263 करोड़)
- देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)
- नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़)
- बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़)
- गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (54 करोड़)
- हरिद्वार मेडिकल कालेज (538 करोड़)
- देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम (724 करोड़)
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून (58 करोड़)