देहरादून: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की सघन निगरानी और कार्रवाई जारी है।
25 जुलाई को पुलिस द्वारा 503.360 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,07,214 है, जबकि आबकारी विभाग ने 516.30 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत ₹2,95,907 आंकी गई।
अब तक की कार्रवाई में प्रदेश में कुल 32,850.245 लीटर शराब (अनुमानित मूल्य ₹2.16 करोड़) और 41.9017 किलोग्राम मादक पदार्थ (अनुमानित कीमत ₹13.73 करोड़) जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस ने 0.3915 किलोग्राम कीमती धातु (₹25.10 लाख) और ₹6,92,100 नकद भी बरामद की है।
इस प्रकार अब तक नकदी, शराब, मादक पदार्थ और धातुओं सहित कुल जब्ती का मूल्य ₹16.29 करोड़ से अधिक हो चुका है।