देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 31 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे भारी बारिश को लेकर नया पूर्वानुमान जारी किया है।
विभाग के अनुसार 31 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 के बीच देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जलभराव और सड़क बंद जैसी घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एहतियाती कदम उठाए हैं।
1 सितम्बर को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों के सभी शासकीय, अर्द्धशासीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितम्बर 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।