कांवड़ यात्रा 2022: इस बार 4 करोड़ कावंड़ियों के आने की उम्मीद, लाठी-डंडे भाले सहित इन पर रहेगा प्रतिबंध

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 16 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इसी को लेकर सोमवार को राजधानी देहरादून में पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लंबी बैठक की। डीजीपी अशोक कुमार की वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। मीटिंग में कांवड़ मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। ‌

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अगले महीने 14 से 26 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे कांवड़ क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें लगभग 10 हजार कर्मी पुलिस व्यवस्था में लगेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन, सीसीटीवी का इस्तेमाल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाएगा।

कांवड़ मेले में यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, यात्रा रूट पर पुलिस प्रबंध आदि की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। यात्रा में लाठी डंडे, नुकीले भाले व अन्य हथियार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। सभी थाना पुलिस और अधिकारियों को उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को भी कहा गया है। ताकि, सूचनाओं का आदान प्रदान समय से किया जा सके।

कोरोना महामारी की वजह से कांवड़ यात्रा पर बैन लगाया हुआ था। दो साल के बाद होने जा रही कांवड़ यात्रा में इस बार चार करोड़ से भी अधिक कांवड़िए आने की संभावना जताई जा रही है। हर साल कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड सरकार की चुनौती से कम नहीं है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने कहा कि यात्रा मार्ग पर मीट व शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए पहले ही व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाए। ताकि, शांति व्यवस्था बनाई रखी जा सके। उन्होंने कहा कि कांवड़िए आस्था के वशीभूत रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उनके साथ सौम्य व्यवहार किया जाए।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कांवड़ियों से अपील करती है कि जो भी कांवड़ यात्रा पर आ रहे हैं, वो शांतिपूर्ण तरीके से आएं और बिना हुड़दंग मचाए हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य को रवाना हों। साथ ही कहा कि इस कांवड़ यात्रा में करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। ताकि कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *