देहरादून: सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने युद्ध स्तर पर डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई, फॉगिंग और लार्वी साइड छिड़कने के निर्देश दिए। सभी जनपद निरंतर डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित बेड़ो की निगरानी रखें और बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करके रखें।
सोमवार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से डेंगू रोग के मानक उपचार के लिए दिशा निर्देश तैयार कर सभी जनपदों को सुनिश्चित कार्रवाई के लिए गाइडलाइन जारी की।
विशेषज्ञ चिकित्सकों दिशा निर्देशों में बताया है कि हर डेंगू रोगी में प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं होती है। प्लेटलेट्स को लेकर किसी भी प्रकार से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। प्लेटलेट्स की संख्या 10,000 से कम होने पर अथवा अन्य किसी चिकित्सकीय कारण के होने पर ही रोगी को प्लेटलेट्स देने की आवश्यकता होती है अन्यथा पूर्ण आराम और प्रचुर मात्रा में तरल पेय पदार्थ के सेवन से रोगी स्वत: ही ठीक होने लगते हैं।
सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, डॉ.आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तराखंड एवं रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ प्लेटलेट्स की पूर्ति के लिए गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई। सभी संस्थाओं से रक्तदान के लिए प्रेरित करने और डेंगू व अन्य बीमारियों के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाने को कहा गया. इसके साथ ही संस्थाओं को जनपद में प्लेटलेट की प्रतिपूर्ति के लिए निरन्तर प्रयास के लिए निर्देश दिए गए।
प्लेटलेट्स निकालने की सुविधा 06 रक्तकोशों में उपलब्ध –
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि देहरादून में प्लेटलेट निकालने की सुविधा 06 रक्तकोशों में उपलब्ध है। आपके जनपद में कार्यरत निजी चिकित्सालय एवं चिकित्सक प्लेटलेट संख्या 20,000 से कम आने पर ही प्लेटलेट एफरेसिस या जम्बो पैक के लिए कहें, जिसका अनुपालन की जाये। निगम के अधिकारियों को अपने जनपदों में फॉगिंग करने को कहा गया है।
अवसर पर अधिकारीगण डॉ.विनीता शाह, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ.आशुतोष सयाना, निदेशक चिकित्सा शिक्षाक्षा, डॉ. संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद Dehradun , डॉ. अजय कुमार नागरकर, निदेशक राज्य रक्त संचरण परिषद, प्रदीप हटवाल, कार्यक्रम अधिकारी उक्त बैठक में उपस्थित रहे।
डेंगू कंट्रोल रूम में कॉल करने वाले शत प्रतिशत मरीजों को उपलब्ध कराई गई प्लेटलेट्स-
डेंगू रोकथाम एवं बचाव अभियान के तहत जनता की सुविधा के लिए शुरू किए गये कंट्रोल रूम में Monday को कुल 57 कॉल प्राप्त हुए, जिसमें से चिकित्सालय में बेड संबंधी 2 कॉल, चिकित्सक से सलाह हेतु 6 कॉल, प्लेटलेट्स संबंधी 24 कॉल, फॉगिंग संबंधी 24 कॉल तथा अतिरिक्त शुल्क की शिकायत संबंधी 1 कॉल प्राप्त हुए, जिसमें से समस्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। सिर्फ फॉगिंग से संबंधित 13 शिकायतों पर 05 सितम्बर को कार्रवाई की जायेगी।