- आठ वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कर सरलीकरण और डिजिटल अनुपालन पर रहा जोर
देहरादून: केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय देहरादून ने मंगलवार को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में जीएसटी दिवस 2025 के अवसर पर समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम रही “जीएसटी – करों का सरलीकरण: नागरिकों का सशक्तीकरण”, जो कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों को दर्शाती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीएसटी ने बीते आठ वर्षों में देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत किया है। आज 1.4 करोड़ से अधिक पंजीकृत करदाता इस प्रणाली से जुड़े हैं। ई-इनवॉइसिंग और ई-वे बिल जैसी डिजिटल पहलों ने कर अनुपालन को सरल और पारदर्शी बनाया है। राजस्व संग्रह में लगातार 12-13% की वृद्धि हो रही है।
ट्रेड प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण
ट्रेड व इंडस्ट्री से पंकज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, मंयक अग्रवाल और अजय खट्टर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीएसटी ने विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों को मजबूती दी है।
‘अपना घर’ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, शास्त्रीय गायिका अंबिका चक्रवर्ती की भावपूर्ण प्रस्तुति और बनारस घराने के प्रसिद्ध सितार वादक विशाल मिश्रा की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन सहायक आयुक्त राजेन्द्र चौधरी द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, उद्योग प्रतिनिधि