ऋषिकेश: उत्तराखंड से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है । ऋषिकेश चीला मार्ग पर सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो रेंजर समेत चार की मौत हो गई। चार कर्मी घायल है।
वन विभाग के एक वार्डन के चीला नहर में गिरने की खबर है। इस दुर्घटना में मृत रेंजर शैलेश घिल्डियाल पीएमओ में तैनात मंगेश घिल्डियाल के भाई हैं। ये वन कर्मी जंगल में एक नये वाहन का ट्रायल कर लौट रहे थे। राजा जी नेशनल पार्क की चीला रेंज में कई दिन से नये वाहन का ट्रायल चल रहा था। पार्क से बाहर निकलते ही सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ फायर सर्विस, जल पुलिस तथा स्थानीय पुलिस द्वारा चीला नहर में राफ्टिंग के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सभी घायलों का उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है SDRF के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार 8 जनवरी को वन विभाग की एक गाड़ी पावर हाउस से आगे एक पेड़ से टकरा गई । वाहन में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
चौकी चीला पर सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। आठ घायलों को एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया । चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।अन्य चार घायल हैं।
रेंजर शैलेश घिल्डियाल व वार्डन आलोकी देवी
नाम पता मृतक
1 शैलेश घिल्डियाल
2 प्रमोद ध्यानी
3 सैफ अली खान
4 कुलराज सिंह
नाम पता घायल
1 डॉक्टर राकेश नौटियाल
2 हिमांशु गोसाई
3 अमित सेमवाल
4 अंकुश
लापता
1 आलोकी देवी