- एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
देहरादून: उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन के तहत जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशों के अनुसार सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग अभियान आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 01 नशा तस्कर को 2,400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल Acetaminophen, Tramadol HCI & Dicyclomine HCI के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना क्लेमेंटटाउन में मु0अ0सं0-66/2025, धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी आशीष कुमार (25) पुत्र सुखपाल, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि उसने यह कैप्सूल सहारनपुर के व्यक्ति फिरोज से खरीदे थे और इन्हें शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों तथा नशे के आदि व्यक्तियों को बेचने की योजना बना रहा था।
बरामदगी विवरण:
2,400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल (Spas med Acetaminophen, Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules)
वाहन संख्या UK 07 FY 8490 (स्कूटी)
पुलिस ने कहा कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।