नशा मुक्ति के संदेश के साथ निकली साइकिल यात्रा

देहरादून: नशा मुक्ति का संदेश देने और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से रविवार को “एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम” का आयोजन हुआ। यात्रा की शुरुआत सुबह 6 बजे बिंदाल पुल से विधायक प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में जा रही युवा पीढ़ी के लिए ऐसे कार्यक्रम प्रेरणादायी हैं।

करीब 18 किलोमीटर लंबी यह यात्रा किशननगर चौक, कौलागढ़ चौक, गढ़ी कैंट, बल्लूपुर, वसंत विहार, पंडितवाड़ी और प्रेमनगर होते हुए नाथ वेडिंग प्वाइंट, चकराता रोड पर सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साइकिल चलाना नशा मुक्ति के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण व यातायात सुधार के लिए भी लाभकारी है।इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल अनिल गुरुग, 101 वर्षीय साइकिल सवार वेद प्रकाश दुग्गल, इंटरनेशनल रिकॉर्डधारी विश् धीमान और हिमानी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन एंड्यूरेंस क्लब के रितेश छेत्री और विकास यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में लालचंद शर्मा, गरिमा मेहरा दसौनी, कोमल वोहरा, संजय शर्मा, मदन लाल, दीप वोहरा, जगदीश धीमान, प्रदीप जोशी, संजय कन्नौजिया, पिया थापा, प्रमोद गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुए। आयोजकों में पीयूष जोशी, नितिन चंचल, वंश सूद, अजय रावत, गगन चाचर, प्रदीप ओझा, अभिषेक बिष्ट, मुकेश राजपूत, लक्ष्य धिंगरा, वंश चौधरी, सावन, ऋषभ जैन और नवनीत ओलिवर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *