देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी संगठन को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। जल्द ही पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा को सार्वजनिक कर देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी की मुलाकात हुई है। जल्दी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके गए कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे , बताया जा रहा है कि 24 तारीख को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक करेंगे जिसमें आगे की चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी।
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 70 सीटों में 47 पर विजय हासिल की थी। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। परन्तु इस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे। बावजूद इसके बीजेपी हाईकमान ने धामी पर विश्वास जातते हुए उन्हें दूसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है। अब खबर आ रही है कि वह चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे।