- यात्रा मार्ग पर पर खोली जा रही पुलिस हैल्प डेस्क
- चार धाम रूट की जानकारी के लिए लगाए जायेंगे फ्लेक्स बोर्ड
- एसएसपी ने किया यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस/ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण
देहरादून: चारों धामों के कपाट खुलने के साथ शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ऋषिकेश क्षेत्र में चार धाम यात्रा मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग का भ्रमण कर यात्रा में आने वाले वाहनों के सचांलन एवं पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये स्थानों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यात्रा मार्ग पर जगह-जगह चार धाम के रूट के फ्लैक्स बोर्ड लगाये जायें, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानियो का सामना न करना पडे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु यात्रा मार्ग पर लगने वाली ड्यूटियों के अतिरिक्त अलग से चीता मोबाइल चलायी जायें, जो सम्पूर्ण मार्ग पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए यातायात के सुचारू संचालन के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिये यात्रा मार्ग पर अलग-अलग जगहों को चिन्हित करते हुए पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की जायें, जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ को यात्रा क्षेत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर रखी जायेगी, साथ ही अनावश्यक रूप से सडकों पर वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ड्रोन के माध्यम से चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यात्रा सीजन के दौरान यातायात के दबाव को कम करने के लिये पूर्व से यातायात प्लॉन तैयार करते हुए डायवर्जन प्वाइंट चिन्हित कर लिये जायें तथा यातायात का दबाव अधिक होने पर यातायात को उक्त डायवर्जन प्वाइंट से डायवर्ट किया जाये।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन हेतु बनाए गए यात्रा रजिस्ट्रेशन ऑफिस/ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया, तत्पश्चात चार धाम यात्रा हेतु ऋषिकेश में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा यात्रा मार्ग पर ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 27×7 निगरानी रखने तथा हर छोटी बडी गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने हेतु कंट्रोल रूम में नियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया गया। साथ ही चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्री वाहन हेतु चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलो पर बिजली, पानी, सूचना सम्बन्धी बोर्ड तथा अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।