देहरादून: उत्तराखंडी लोकगायन की प्रसिद्ध जोड़ी अजय- दीवान का नया गीत दीपावली से पहले रिलीज हो गया है…सोशल मीडिया पर गीत को खूब सराहा जा रहा है…गीत का टाइटल है ‘पुराण लोग’ यानी पुराने लोग…ये गीत उत्तराखंडियों को लोक भेंट के रूप में प्रस्तुत किया गया है….हमेशा की तरह इस गीत में भी अजय दीवान के साथ संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह ने…प्रसिद्ध लोक गायक अजय-दीवान ने बताया है कि इस गीत को पहाड़ी लोकोक्तियों से जोड़कर बनाया गया है…गीत में शामिल की गई पारम्परिक लोकोक्तियों का संकलन रमेश इजराल ने किया है…और इसे देहरादून के A plus studio में रिकॉर्ड किया गया…दिलचस्प बात ये है कि इस गीत के प्रोड्यूसर एक ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रगतिशील किसान भी हैं और उनका नाम है गोपाल दत्त उप्रेती…गोपाल दत्त उप्रेती वो हैं जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है..गीत के मीडिया पार्टनर हैं HNN 24×7 और oho रेडियो…तो सुनते हैं इस गीत के कुछ बोल…
प्रमुख बिंदु
‘अजय दीवान’ का एक और गीत रिलीज
गीत का टाइटल है ‘पुराण लोग’
संगीतकार रणजीत सिंह ने दिया म्यूजिक
पहाड़ी लोकोक्तियों से जोड़कर बनाया गीत
रमेश इजराल ने किया लोकोक्तियों का संकलन
A plus studio में रिकॉर्ड किया गया गीत
गीत के प्रोड्यूसर हैं गोपाल दत्त उप्रेती
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गोपाल दत्त का नाम दर्ज
HNN 24×7 और oho रेडियो है मीडिया पार्टनर