अस्पताल से शवों को घर तक छोड़ने के लिए शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा

देहरादून: प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों से मरीजों को एम्स तक लाने के लिए सरकार द्वारा हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। अब अस्पतालों से मृतकों के शवों को उनके निवास स्थान तक छोड़ने के लिए जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है।

हेली एंबुलेंस सेवा से अस्पताल से घर भेजे जाएंगे शव

हेली एंबुलेंस सेवा का दायरा बढ़ाते हुए अब इसके जरिए अस्पताल से शवों को निवास स्थान भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। मरीजों को दूरगामी क्षेत्रों से ऋषिकेश एम्स लाने के लिए ही नहीं अब शवों को दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए भी हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है।

तीन सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन

हेली एंबुलेंस सेवा से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए शासन की ओर से तैयारी कर ली गई है। शासन ने इसकी एसओपी तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी शासन को विस्तृत ड्राॅफ्ट बनाकर सौंपेगी। बता दें कि प्रदेश के अंदर के साथ ही बाहरी राज्यों के लिए भी ये सुविधा शुरू की जाएगी।

हेली एंबुलेंस सेवा के लिए एम्स ने जारी किया टोल फ्री नंबर

बता दें कि एम्स ऋषिकेश में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संयुक्त हेली एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। अब हेली सेवा का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। एम्स प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर (18001804278) जारी किया है। इसके साथ ही वाट्सएप नंबर 9084670331 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *