देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। ऋषिकेश-शिवपुरी मार्ग पर खारा श्रोत के पास यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस पलट गई। बस में करीब 65 यात्री सवार थे। हादसे में 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि एक महिला की मौत हो गई है। घायलों में कई की हालात गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना गुरुवार सायं करीब 5: 00 बजे हुई है। बताया जा रहा है कि बलिया उत्तर प्रदेश से करीब 60 से ज्यादा यात्री एक डबल डेकर बस में सवार होकर नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। गुरुवार को उन्होंने हरिद्वार में जल भरा उसके बाद नीलकंठ के लिए रवाना हुए। इस बीच हादसा ऋषिकेश-शिवपुरी मार्ग पर खारा श्रोत के हुआ है। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है ।