देहरादून: उत्तराखंड में एटीएम से अब पैसे ही नहीं मिलेंगे बल्कि अब गेहूं और चावल देने वाले फूड ग्रेन एटीएम भी आपको देखने को मिलेंगे। प्रदेश सरकार विश्व खाद्य कार्यक्रम की पायलट योजना के तहत जल्द ही राज्य में ग्रेन एटीएम प्रणाली को शुरू करने जा रही है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही एटीएम मिल जाते हैं, तो जुलाई के प्रथम सप्ताह से पहले चरण में एक मैदानी और एक पहाड़ी जनपद में इसका प्रयोग किया जाएगा। अगर यह प्रयोग सफल होता है तो ग्रेन एटीएम प्रणाली को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस योजना से कार्ड धारक कंही पर भी अपना आनाज निकाल सकता है। यही नहीं योजना के लागू होने के बाद उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य बन जायेगा जांच पर एटीएम से लोगों को आनाज मिल सकेगा। इससे पहले यह योजना उड़ीसा और हरियाणा में संचालित की जा रही है।
फ़ूड ग्रेन एटीएम वाले इस सिस्टम में एक एटीएम मशीन की तरह ही काम करेगा। राशन के लिए विभाग द्वारा लोगों को एक कार्ड जारी किया जायेगा जिसका उपयोग गेंहू, चावल व् दाल को लेने के लिए कर सकेगा। इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी। राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तर्ज पर आनाज निकाल सकेंगे। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है। प्रयोग सफल होने के बाद इसे पुरे राज्य में लागु किया जायेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के खास योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। जिसकी मंजूरी भी मिल चुकी है, बता दे कि वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा राज्य में चल रही है लेकिन अब उत्तराखंड देश का ऐसा करने वाला देश का तीसरा राज्य होगा। उन्होंने बताया की इस योजना से कार्ड धारक कंही पर भी अपना आनाज निकाल सकता है।