टिहरी: वन विभाग के शूटरों ने 7 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को मार गिराया है। शूटरों ने गुलदार को भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में ढेर कर दिया है। मारे गए नर गुलदार की उम्र करीब 7 वर्ष बताई जा रही है। रेंजर और वन विभाग घनसाली की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की त्वारित कार्रवाई की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
बीती 16 अप्रैल शनिवार देर शाम को घनसाली के अखोड़ी गांव में 7 साल का नवीन अपनी दादी के साथ शादी समारोह में जा रहा था। तभी गुलदार ने नवीन पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की थी। घटना के बाद तत्काल गुलदार को मारने का आदेश दिया गया। साथ ही गांव में शिकारी तैनात कर दिया गया। सोमवार की रात को वन विभाग के शूटर गंभीर भंडारी ने सटीक निशान साध कर गुलदार को मार गिराया।