देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फ़रवरी को मतदान होगा। मतदान से पहले सभी प्रत्याशी धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसी बीच उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घनीलाल शाह का ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें वो वोटर्स से भावुक अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस भिखारी को वोटों की भीख दे दो, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना।
इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी माहौल के चलते नेता घर-घर प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। मतदान के लिए अब बेहद कम वक्त बचा है। ऐसे में नेता गण जनता से वोट पाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का एक अजीब बयान सामने आया।
उत्तराखंड के टिहरी जिले में घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह ने जनता से की अपील। कहा- मुझे भिखारी समझकर वोट दे दो। pic.twitter.com/DcAowgSjNK
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 4, 2022
(video हिन्दुस्तान आखवार के ट्यूटर पेज से लिया गया है)
शाह ने बातचीत में जनता से वोट की अपील तो की ही साथ ही ये भी कह गए कि कई साल से वोट मांग रहा हूं, इस बार निराश मत करना।वे आगे कहते हैं, “हम तो भिखारी हैं, जो जनता को रोज परेशान कर रहा है। मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि भिखारी समझकर मुझे भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना। अब मैं शारिरिक रूप से थक चुका हूं। मुझे डेंगू हुआ कोरोना हुआ। आर्थिक परेशानी नहीं है, मेरे पास पैसा नहीं होगा तो मैं रावत जी (सहयोगी) से कह दूंगा कि मेरे घर पर एक बोरी चावल डाल दो।”
पिछले चुनाव में वे घनसाली सीट से भाजपा के शक्ति लाल शाह से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में घनीलाल शाह शाह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 10450 और शक्ति लाल शाह को 22103 वोट मिला था।