देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति का बड़ा चेहरा रहे हरक सिंह रावत ने कभी सपने ने भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ऐसे दिन देखने पड़ेंगे। हरक सिंह रावत को कांग्रेस में लिए जाने का लैंसडौन विधानसभा से प्रत्याशी की दावेदारी करने वाले सदस्यों ने विरोध किया है। कांग्रेस के सभी दावेदारों का कहना है कि यदि पार्टी लैंसडौन से हरक सिंह रावत या उनकी पुत्रवधु को प्रत्याशी बनाती है तो वह सामुहिक इस्तीफा देकर किसी एक व्यक्ति को निर्दलीय चुनाव लड़वाएंगे। दावेदार साफ-साफ कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने वाले नेताओं की अनदेखी किसी भी हाल में हम बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे।
दरअसल गुरुवार को लैंसडाउन विधानसभा के 12 उम्मीदवारों ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। वर्तमान में लैंसडौन विधानसभा से रंजना रावत, ज्योति रौतेला, दीपक भंडारी, राजेंद्र भंडारी, पिंकी नेगी, मनीष सुंदरियाल, गोपाल रावत, रघुवीर बिष्ट, मधु बिष्ट, रश्मि पटवाल, धीरेंद्र प्रताप और रामरतन नेगी ने कांग्रेस से प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन किया है। उनका कहना है कि नामांकन से चंद दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले किसी भी प्रत्याशी को विधानसभा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसमें ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से चुनाव लड़वाना चाहते हैं। लेकिन अगर कांग्रेस ने उनकी बहू को टिकट दिया तो कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे।