दुनियाभर में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सात टीकों को मान्यता दे चुका है। भारतीय नागरिकों के लिए वैक्सीनों का विस्तार करते हुए, सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स, बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कॉर्बेवैक्स और एंटी- कोविड पिल मोलनुपिरवीर को प्रतिबंधित उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। इसके 1 दिन पहले ही सीडीएसको ने कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स को आपातकालीन मंजूरी देने की सिफारिश करी थी।
कितनी वैक्सीनों को मिली है अभी तक मंजूरी-
इस मंजूरी के साथ, देश में आपातकालीन उपयोग मंजूरी प्राप्त करने वाले कोविड टीकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। छह COVID-19 टीके – सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड, भारत बायोटेक के कोवैक्सिन, Zydus Cadila के ZyCoV-D, रूस के स्पुतनिक V और यूएस-निर्मित मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन – को पहले ही भारतीय दवा नियामक से मंजूरी प्राप्त हो चुकी थी।