देहरादून: कोरोना संक्रमण के मामले कम होने व कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई करने पर दून में एक सप्ताह पहले कोरोना की सैंपलिंग सभी बॉर्डर, रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी में बंद कर दी गई थी। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी हटा दिया गया था। लेकिन, बीते 5 दिन से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोबारा सैंपलिंग शुरू की जा रही है।
रैपिड नहीं, आरटीपीसीआर टेस्ट होगा
बॉर्डर चेक पोस्ट पर पहले रैपिड टेस्ट किया जा रहा था। रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने वालों की ही आरटीपीसीआर जांच की जाती थी। लेकिन अब थर्ड वेव की आशंका के बीच आज से बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच ही की जाएगी।
एयरपोर्ट पर लिए गए सैैंपल
एयरपोर्ट में फ्लाइंट से पहुंचने वाले सभी पैंसेजर की सैंपलिंग की गई। जिन पैसेंजर्स के पास कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट नहीं होगी और वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी होगी। उन सभी की सैैंपलिंग की जा रही है।
- आशारोड़ी चेक पोस्ट
- आईएसबीटी
- कुल्हाल बॉर्डर
- रेलवे स्टेशन
- दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
- कोरोनेशन हॉस्पिटल
- जौलीग्रांट एयरपोर्ट