देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी क्रम में आज राजधानी देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में एक नए मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया है। इस यूनिट के माध्यम से प्रीमेच्योर बेबी और अन्य छोटे बच्चों का इलाज अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को इगास पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में इस साल मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है, जबकि हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भी प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न हिस्सों में विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को मिल सके।