- पेपर प्रेजेन्टेशन में अभिषेक जोशी प्रथम
देहरादून: ग्राफिक एरा में रेडियेशन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अखिरी दिन एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अभिषेक जोशी को बेस्ट प्रेजेन्टेशन का पुरूस्कार दिया गया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में 35 से ज्यादा पेपर प्रेजेन्टेशन व 85 से ज्यादा पोस्टर पे्रजेन्टेशन प्रस्तुत किए गए। संगोष्ठी के समापन सत्र मे आज, पेपर प्रेजेन्टेशन की श्रेणी में पैनोइआ यूनिवर्सिटी, हंगरी के प्रो. टिबोर कोवाक्स ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी श्रेणी में एसजीआरआर के विनय रावत तीसरे स्थान पर रहे। संगोष्ठी में पोस्टर प्रेजेन्टेशन की श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार पीएनजी गवर्नमेण्ट डिग्री कालेज, रामनगर के कृष्णा पाल सिंह ने हासिल किया। इसी श्रेणी में दूसरा स्थान थापर इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, पटियाला की बेअन्त कौर व तीसरा स्थान जाकिर हुसैन काॅलेज, नई दिल्ली की सानिया को दिया गया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन डिपार्टमेण्ट आॅफ फिजिक्स ने नेशनल रेडान नेटवर्क सोसायटी के सहयोग से किया। संगोष्ठी में एचओडी डा. फतेह सिंह गिल, रेडनेट के अध्यक्ष प्रो. आर. सी. रमोला, उपाध्यक्ष प्रो. बी. एस. बाजवा, समन्यवक प्रो. कुलदीप सिंह, इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ सांइस, बेंगलूरू के वरिष्ठ शोधकर्ता डा. एस. ए. पण्डित, कार्यक्रम संयोजक डा. संजीव किमोठी, देश-विदेश से आये वैज्ञानिक, शोधकर्ता और पीएचडी स्काॅलर मौजूद रहे।