मंगलौर: हरिद्वार जिले के मंगलौर के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार को निधन हो गया है। अंसारी लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत सरवत करीम अंसारी के पुत्र से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने विधायक अंसारी के निधन पर शोक जताया। उधर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी उनकी पार्टी के एमएलए के निधन पर दुख जताया है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।
विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर सचिवालय में सोमवार को कैबिनेट बैठक से पहले कैबिनेट ने दो मिनट का मौन रखकर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।