देहरादून: चीन में कोरोना बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर दुनिया को चिंता में डाल दिया है। कोविड-19 के मामले कई देशों में बढ़ गए हैं खासकर जहां से इस वायरस की उत्पत्ति हुई, चीन, सहित ब्राजील, कोरिया, यूएस और जापान में फिर से इसके मामले आने लगे हैं। लिहाजा केंद्र सरकार ने फिर से राज्यों को अलर्ट किया है स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी जारी करते हुए पूर्व में जारी गाइडलाइंस का पालन करने और टेस्ट, ट्रेक और ट्रीट की नीति अपनाने की सलाह दी है। साथ ही नए वेरिएंट को लेकर जानकारी साझा किए जाने के साथ ही राज्यों को गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है।
जब से चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म हुई है तब से वहां हालात बिगड़ गए है। कोरोना से बड़े पैमाने पर लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं और राजधानी बीजिंग के श्मशानों में अपनों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 24 घंटे का वेट करना पड़ रहा है।
चीन के शहरों खासतौर पर राजधानी बीजिंग के अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। वहीं, मुर्दाघर उन लोगों के शवों से भरे हुए हैं जिन्होंने कोरोना से दम तोड़ा है. हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती मरीजों पर चीन की सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चीन हमेशा से ही आंकड़े छिपाने में आगे रहा है।
चीन में कोरोना से बिगड़े हालात पर भारत समेत दुनिया भर के देश बेहद चिंतित हैं। पड़ोसी देश होने की वजह से भारत में भी लोग काफी डर रहे हैं। हालांकि देश के वायरोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में चीन जैसे हालात होने की संभावना कम है।