देहरादून: आज से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान सदन से सड़क तक हंगामे के आसार हैं। कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के तेवर तल्ख हैं। विपक्ष के सवालों के लिए सत्तापक्ष ने भी रणनीति तैयार कर ली है। वहीं, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।
विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, सरकार शाम 4 बजे लगभग 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में लाएगी। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विपक्षी दल से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि जनहित से जुड़े मुद्दों को विपक्ष पूरी ईमानदारी से सदन में उठाएगा। कानून व्यवस्था, भर्ती घोटाला समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें सदन में उठाए जाएंगे।
इन प्रमुख मुद्दों पर हंगामे के आसार
- अंकिता हत्याकांड: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में सदन के भीतर और बाहर हंगामा होने के आसार हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष के तेवर काफी तल्ख दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि वह वीआईपी कौन है, जिससे अंकिता की मुलाकात कराई जानी थी। विपक्ष इसकी सीबीआई जांच चाहता है।
- यूकेएसएसएससी भर्ती : विपक्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती में हुए घोटाले की जांच को लेकर भी सवाल उठा रहा है। इस मुद्दे पर वह सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। इस मामले में भी सीबीआई जांच की मांग उठ रही है।
- विधानसभा में बैकडोर भर्ती : हाईकोर्ट की डबल बैंच के फैसले के बाद विधानसभा में बैकडोर से भर्ती हुए कर्मचारियों को बेशक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन विपक्ष भाजपा सरकार में भर्तियों को दी गई स्वीकृति और विधानसभा में पूर्व में हुई भर्तियों के मामले में कार्रवाई न होने पर सवाल उठा सकता है।