देहरादून: उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो मैचों की वनडे सीरीज खेलने जाना है। इसके लिए बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट ए टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने टीम में उत्तराखंड (देहरादून) के अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। देहरादून के अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट ए टीम की कमान सौंपे जाने की खबर के बाद से ही राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, रोहन कुन्नुमल, सरफराज खान, यश धुल, उपेंद्र यादव, तिलक वर्मा, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, जयंत यादव, अतीत सेठ, नवदीप सैनी, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर देहरादून के अभिमन्यु इस टीम की कप्तानी करेंगे।