देहरादून: छठा देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव शुक्रवार को “टीचर ऑफ़ द ईयर” अवार्ड समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह और क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेक कुमार को वाइस चांसलर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं, उत्तराखंड बायोटेक्नोलॉजी काउंसिल के निदेशक डॉ. संजय कुमार को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डीआईटी विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, क्वांटम विश्वविद्यालय और माया देवी विश्वविद्यालय को अलग-अलग श्रेणियों में हिमालयन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किए गए।
इस वर्ष 12 शिक्षकों को एक्सीलेंस इन रिसर्च, चार को प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर तथा 28 शिक्षकों को टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री जयराज ने कहा कि सम्मान के साथ शिक्षकों की जिम्मेदारियाँ भी बढ़ती हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक पद्धति से परे जाकर विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
अध्यक्षीय संबोधन में उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने नई शिक्षा नीति को गहराई से समझकर उसे धरातल पर लागू करने की जरूरत पर बल दिया।
गौरतलब है कि तीन दिवसीय फेस्टिवल के दौरान 25 कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें ग्रीन एनर्जी, बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल टेक्नोलॉजी, रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव, बौद्धिक संपदा अधिकार कॉन्क्लेव, मीट द साइंटिस्ट, ड्रोन-रोबोटिक्स वर्कशॉप, मॉडल रॉकेटरी, स्टेम वर्कशॉप, साइंस पोस्टर और साइंस क्विज प्रतियोगिताएँ प्रमुख आकर्षण रहे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में IIP, SDRF, नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, पुलिस टेलीकॉम, STF, सेंटर फॉर अरोमैटिक प्लांट्स, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, बायोटेक्नोलॉजी सहित कई स्टार्टअप्स व संस्थानों ने अपनी नवाचार तकनीकें प्रदर्शित कीं। टेलीस्कोप और इलेक्ट्रिक व्हीकल भी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे।
साइंस पोस्टर, साइंस क्विज और मैथ क्विज में कुल 108 विद्यार्थियों को ऑन-द-स्पॉट पुरस्कार दिए गए। यंग साइंटिस्ट एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव में चार टीमों को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। 100 से अधिक बच्चों को एयरोमॉडलिंग एवं स्टेम वर्कशॉप की किट दी गई, जबकि 40 विद्यार्थियों ने रॉकेट बनाने की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग ली। छात्रों द्वारा तैयार रॉकेट्स को यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने लॉन्च किया।
कार्यक्रम में यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डी.पी. उनियाल ने स्वागत भाषण दिया, जबकि संयोजक एवं टीचर ऑफ़ द ईयर स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सचिव, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (गोपेश्वर कैंपस) के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने चयन प्रक्रिया की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताओं, शिक्षाविदों, छात्रों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।