देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने महंगे दामों पर कॉपी-किताबें बेचने और स्कूलों की मिलीभगत से अभिभावकों को अनावश्यक परेशान करने की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया है। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने शहर की प्रमुख पुस्तक दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जीएसटी चोरी, ओवरप्राइसिंग और बिना बिल के बिक्री जैसे अनियमितताओं का खुलासा हुआ। प्रशासन ने ब्रदर पुस्तक भंडार, नेशनल बुक डिपो और यूनिवर्सल बुक डिपो की बिल बुक और स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिया है, जबकि तीन दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
सुभाष रोड स्थित ब्रदर पुस्तक भंडार, डिस्पेंसरी रोड के नेशनल बुक डिपो और राजपुर रोड के यूनिवर्सल बुक डिपो पर छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं मिलीं। इनमें जीएसटी चोरी, बिना बिल के किताबों की बिक्री और बिना बारकोडिंग की किताबें बेचना शामिल था। यूनिवर्सल बुक हाउस की सभी बिल बुक और बिना बारकोडिंग वाली किताबें जब्त कर ली गई हैं।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि जब तक एसजीएसटी विभाग की जांच पूरी नहीं होती, तब तक संबंधित दुकानों को संचालित नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “पिछले कई दिनों से अभिभावकों की शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूल संचालक कॉपी-किताबें खरीदने के लिए निर्दिष्ट दुकानों का दबाव बना रहे हैं, जहां ये महंगे दामों पर बेची जा रही हैं। इस पर कार्रवाई जारी रहेगी।”
प्रशासनिक टीम की इस सख्त कार्रवाई के बाद शहर के अन्य पुस्तक विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी ने संकेत दिए हैं कि यदि आगे भी इस तरह की शिकायतें मिलती हैं तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।