अपने नए वीडियो पर बुरा फंसे यूट्यूबर सौरव जोशी, उत्तराखंड के लोगों में आक्रोश

हल्द्वानी: हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरव जोशी के एक विवादित यूट्यूब वीडियो ने हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के आम जनता में नाराजगी पैदा कर दी है। कुछ दिन पहले सौरव जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उसके यूट्यूब ब्लॉग के चलते पूरे देश दुनिया में हो रही है। सौरभ जोशी ने कहा कि इससे पहले हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था। लेकिन उसके यूट्यूब चैनल के जरिए हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

सौरभ जोशी के इस बयान के बाद अब उत्तराखंड के लोगों मे आक्रोश है। लोगों ने सोशल मीडिया पर सौरव जोशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि सौरव जोशी जब दुनिया में भी नहीं आए थे उत्तराखंड को लोग तबसे जानते हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सौरव जोशी को उनके इस कथन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने सौरव जोशी के इस बयान की निंदा करते हुए कहा है उत्तराखंड देवभूमि है। राज्य आंदोलनकारियों की शहादत की बदौलत उत्तराखंड की पहचान हुई है। उत्तराखंड में चारधाम के साथ-साथ यहां मानस खंड और केदारखंड है। उत्तराखंड ऋषि मुनियों की तपोस्थली रह चुकी है। उत्तराखंड की पहचान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, हेमवती नंदन बहुगुणा, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, सुमित्रानंदन पंत, सीडीएस बिपिन रावत जैसे क‌ई प्रभावशाली व्यक्तित्वों के कारण हुई है।

सौरव जोशी हल्द्वानी के एक यूट्यूब ब्लॉगर है। और अपनी निजी जिंदगी की वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं। जिन्हें बच्चों और महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। सौरभ जोशी के यूट्यूब में 18.8 मिलियन सब्सक्राइबर  हैं। उनके इस बयान के बाद उत्तराखंड के लोग काफी गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यूट्यूबर ने अपने इस बयान से उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद होने वाले लोगों की तौहीन की है। क्योंकि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की वजह से ही जाना जाता है। लोगों ने कहा कि सौरव जोशी को माफी मांगनी चाहिए। राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि इस तरह से उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान की बात करना राज्य आंदोलनकारियों का अपमान करना है। हालाँकि सौरभ जोशी ने यह वीडियो एक अच्छे काम के लिए बनाया गया है। जिसमे वह ड्रग्स अवेयरनेस की बात कर रहा है. परन्तु इसी में वह कुछ ऐसी बचकानी बात बोल गए कि जिससे लोगों में आक्रोश है। जब से यह बयान सोशल मीडिया में आया है, तब से सोशल मीडिया में सौरभ जोशी के यूट्यूब को अनसब्सक्राइब करने की मुहिम छेड़ दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *