देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से लगातार नुकसान हो रहा है। राज्य में भारी बारिश से आठ मकान ध्वस्त हो गए। कई बीघा खेत बह गए। सड़कें, पेयजल और विद्युत लाइन व पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। भूस्खलन के कारण राजमार्गों पर आवागमन खतरनाक हो गया है। गंगा समेत अन्य नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तराखंड के सभी जिलों में 31 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया। अगले चार दिन तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।