देहरादून: मानसून का प्रभाव इस वर्ष प्रदेश की मुख्य चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। आपको बता दे की भारी वर्षा, भू-सख्लन के खतरे को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गयी थी। प्रसाशन के लगातार प्रयास से यात्रा को सुचारु भी किया गया लेकिन यमनोत्री धाम की यात्रा के मार्गो की अधिक क्षति होने के कारण अभी तक यात्रा को रोका गया था। वही भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की मुख्यमंत्री धामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्तिथ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, यमनोत्री धाम की यात्रा सुचारु हो उसके लिए वहा के जिलाधिकारी व अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दिशानिर्देश भी दिये गये है, प्रसाशन पूरी तरह से यमनोत्री धाम के मार्गो को दुरुस्त करने मे जुटा है वही कल से यात्रा को भी पुनः प्रारम्भ किया जायेगा।
सरकार पूरी तरह से श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवाने से लेकर धामों के आस पास व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के कार्य को लेकर भी गंभीर से जिसके लिए यात्रा को पुनः सुचारु किया जा रहा है।