तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस विमान हादसे में 11 लोगों की मौत की दुःखद खबर आ रही है।
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं। उनकी पत्नी मधुलिका रावत उत्तरकाशी जिले से हैं। जनरल बिपिन रावत थलसेना के प्रमुख रहे और रिटायरमेंट से 1 दिन पहले उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया। इस बीच तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को ले रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
उनके स्वास्थ्य को लेकर देश भर में दुआओं का दौर जारी है। गढ़वाल के धारी देवी मंदिर में जनरल बिपिन रावत के स्वास्थ्य को लेकर पूजा अर्चना हो रही है। हर कोई उनके स्वस्थ रहने की कामना कर रहा है। उधर एक बड़ी खबर मिली है कि सरकार द्वारा इस हादसे को लेकर संसद में बयान जारी किया जाएगा। खबर है कि सरकार इस हादसे को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और तमाम पड़ताल के बाद ही संसद में बयान जारी होगा।
हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. ले. क. हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक. जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल